श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में – भजन लिरिक्स

Spread the love

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Bhajan Lyrics)

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स

ना चलाओ बाण,
व्यंग के विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,||2||
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,||2||

मुझकोकीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।। ||2||

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं ॥

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥ ||2||


फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं भजन PDF हिंदी में डाउनलोड करे | Download Shri Ram Janki Bhajan in Hindi PDF

Also Download Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me bhajan PDF in Other Languages

श्री राम जानकी भजन ऑडियो हिंदी में | Shri Ram Janki Baithe Hai Bhajan MP3 Audio

श्री राम जानकी बैठे है भजन लिरिक्स हिंदी में | Shri Ram Janaki Baithe Hai Bhajan with Lyrics in Hindi

Shri Ram Janki Bhajan lyrics in Hindi